त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांड्रा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी श्रीमती शंकरी सिंह ने चुनाव जीत गई है और उन्होंने कांड्राके पउड़ी स्थान मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की एवं कांड्रापंचायत के सभी वार्ड मेंबर को सम्मानित किए एवं कांड्रापंचायत के ग्राम वासियों के लिए एक जीत का जश्न का भोज आयोजन किए इसमें शामिल कांड्रा के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए पूर्व पंचायत समिति के सदस्य होनी सिंह मुंडा श्री लाल बाबू महतो मन्नू प्रसाद दिलीप दे दशरथ रजक अजीत सेन मुन्ना मंडल सुभाष रजक एवं अन्य कांड्रा के जनता शामिल हुए एवं कांड्रा के महिला समिति के सदस्य भी शामिल हुए।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक मोबाइल नंबर-7903311340