जमीनदाताओं ने काम की मांग को लेकर चांडिल स्थित जमना ऑटो इंडस्ट्रीज के गेट को किया जाम

Spread the love

एंकर: सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड के करणीडीह में जमीन दाताओं ने रोजगार देने की मांग को लेकर जमना ऑटो इंडस्ट्रीज के गेट को सुबह छः बजे से लेकर नौ बजे तक जाम कर दिया।जिससे इंडस्ट्रीज का उत्पादन प्रभावित हुआ। जमीन दाताओं का मांग था की वे लोग इंडस्ट्रीज के स्थापना के लिए अपना जमीन दिया है जबकि कंपनी प्रबंधन जमीनदाताओं के बजाए बाहरी लोगों को रोजगार देने का काम कर रही है।रोजगार की मांग को लेकर कंपनी प्रबंधन के समछ कई बार अपनी बात को रखा गया लेकिन कंपनी प्रबंधन इसपर कोई ध्यान नहीं दिया।कंपनी गेट की जाम होने की जानकारी मिलने के बाद आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो करणीडीह पहुंचे तथा जमीन दाताओं की मांग का समर्थन करते हुए जमीनदाताओ को रोजगार पर रखने को कहा। करनीडीह पहुंची। इधर,कंपनी प्रबंधन का कहना है की कंपनी में करीब 90 प्रतिशत स्थानीय लोग ही है। जैसे जैसे जरूरत होगी वैसे वैसे लोगों को काम पर रखा जाएगा। त्रिपक्षीय वार्ता के कंपनी प्रबंधन ने कहा की फिलहाल दो जमीन दाताओं को रोजगार देने तथा बाद में आवश्यकता के आधार पर रोजगार देने के आश्वाशन देने के बाद जमीन दाताओं ने जाम हटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *