चांडिल। बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर जिला परिषद प्रत्याशी लक्ष्मी कालिंदी के अभिकर्ता विश्वनाथ कालिंदी ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मी कालिंदी की स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वह अपनी इच्छा से चांडिल भाग 5 से जिला परिषद प्रत्याशी पिंकी लायक को अपना समर्थन दे रही है। विश्वनाथ कालिंदी ने कहा लक्ष्मी कालिंदी की पिंकी लायक को समर्थन देने के बाद उनका मुख्य लक्ष्य पिंकी लायक को भारी से भारी मतों से चांडिल के भाग 5 से जिला परिषद के रूप में विजय बनाना है। विश्वनाथ कालिंदी ने लोगो से पिंकी लायक के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।