(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले के जिला परिषद भाग 14 के प्रत्याशी प्रकाश महतो द्वारा आज आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलिफ टीम के तत्वधान में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमे निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवम मुफ्त दवा वितरण किया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंद पहुंच कर अपने स्वास्थ जांच कराएं एवं दवा लिए। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगने से क्षेत्र के सभी लोगों में काफी खुशी देखी गई. वहीं सभी लोगों ने प्रकाश महतो की काफी सराहना किए एवं सबो ने कहा कि हर क्षेत्र में एक ऐसे युवा नेता की आवश्यकता है। जो गरीब के दुख दर्द को समझ सके और उनके परेशानियों का समाधान कर सके। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रभात रंजन महतो, डॉक्टर सुशील महतो, के अलावे कई ग्रामीण उपस्थित थे।