जमशेदपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का उत्साह डुमरिया प्रखंड में काफी देखने को मिल रही हैं,वहीं जिला परिषद सदस्य पद के लिए अंश 20 से श्री मति फुलेश्वरी सोरेन ने घर- घर जाकर अपने पक्ष में वोट मांगा….और कई जगह पर ढोल- नगाड़े के साथ समर्थकों ने फुलेश्वरी सोरेन का स्वागत किया।
वहीं जिला परिषद प्रत्यासी फुलेश्वरी सोरेन ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा पर सुधार करना हैं, इसके अलावा पानी- सड़क आदि पर काफी ध्यान रहेगा और समाधान करने का प्रयास हर सम्भव करूंगा।
*रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*