जमशेदपुर में झारखंड क्षत्रिय युवा संघ के द्वारा महाराणा प्रताप के जयंती को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया गया, इस दौरान सभी ने महाराणा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रधांजलि अर्पित की।
साकची स्थित महाराणा प्रताप चौक पर विगत छह वर्षों से श्रधांजलि सभा का आयोजन किया जाता है , इस खास दिवस पर तमाम लोगों ने महाराणा प्रताप के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित की , इस दौरान संघ के अध्यक्ष शम्भू सिंह ने कहा कि विगत छह वर्षों से संघ इस दिवस को स्वाभिमान दिवस के रूप में मना रही है और भारत सरकार से भी अपील करती है कि महाराणा के जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर स्वाभिमान दिवस घोषित किया जाए , महाराणा आज के युग के युवाओं और राष्ट्रभक्त के प्रेरणाश्रोत है जिन्होंने अपने पूरे जीवन मे कभी गुलामी स्वीकार नही की थी, और हमेशा राष्ट्रहित के लिए अपना सब कुछ निर्छवार करने को तत्पर थे, ऐसे स्वाभिमान के स्वामी के जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर स्वाभिमान दिवस मना कर उन्हें श्रद्धांजलि देनी चाहिए।