जमशेदपुर में चौथे चरण के मतदान के लिए चल रहे नामांकन के आख़री दिन भी नामांकन केंद्र में प्रत्याशियों की भीड़ दिखाई पड़ी, जहां तमाम अलग अलग जिला परिषद सीटों के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया ।इस दौरान जिला परिषद सीट संख्या 5 से अफ़ज़ल अख्तर , गणेश सोलंकी , मोहम्मद इफ्तका आलम खान , सीट संख्या 7 से आनंद श्रीवास्तव , पंकज सिन्हा , सीट संख्या 9 से पियाली डे , सीट संख्या 6 से कुसुम पूर्ति , सीट संख्या 8 से बबिता मिश्रा , सीट संख्या 4 से गुरुवारी देवी समेत कइयों ने अपना नामांकन दाखिल किया । सभी ने इस दौरान अपने जीत का दावा किया , इस दौरान सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्र ।के मूलभूत सुविधाओं को दूर करना ही चुनावी मुद्दा बताया , साथ ही कहा कि जनता अगर उन्हें मौका देती है तो चुनाव जीतकर वे क्षेत्र के समस्याओं को दूर करने का कार्य करेंगे ।