आज टुईलाडुगरी गुरुद्वारा परिसर में रंगरेटा महासभा के द्वारा जग्गी बाबा को शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी की तस्वीर दे कर सम्मानित किया गया और रंगरेटा महासभा के प्रदेश के प्रधान मनजीत सिंह जी ने दिसंबर माह में राष्ट्रीय स्तर में होने वाले बाबा जीवन सिंह की शहीदी दिवस पर जमशेदपुर आने का निमंत्रण दिया गया सम्मानित करने वाले में साहिब सिंह दलजीत सिंह फौजी मुख्तार सिंह रतन सिंह परमजीत सिंह आदि शामिल थे.