जमशेदपुर: रामनवमी को लेकर उपायुक्त निरीक्षण करने निकली, सड़कों पर गंदगी और लटकती हुई तारों को देखकर पदाधिकारियों को लगाई फटकार

Spread the love


जमशेदपुर में रामनवमी को लेकर शुक्रवार शाम उपायुक्त विजया जाधव निरीक्षण के लिए निकल पड़ी. इस दौरान उनके साथ एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, पटमदा डीएसपी सुमित कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने सभी अखाड़ों में तैयारी का जायजा लिया. साथ ही अखाड़ों में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है या नही इसपर भी ध्यान दिया गया. निरीक्षण ने दौरान उपायुक्त ने सड़कों के किनारे गंदगी और लटकते हुए तारों को देखकर पदाधिकारियों को फटकार लगा दी. उन्होंने खुली नाली को भी जल्द बंद करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बताया कि रामनवमी में सड़कों पर जुलूस निकलती है. ऐसे में सड़क किनारे गंदगी रहने से जुलूस को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार अखाड़ों में रिकॉर्डेड गाने बजाने पर प्रतिबंध है पर कुछ अखाड़ों में रिकॉर्डेड गाने बजाए जा रहे है. उन्हे चेतावनी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *