रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू में नए मॉडल प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन शुक्रवार को विधायक विकास कुमार मुंडा ने फीता काटकर व नारीयल फोड़कर किया। श्री मुंडा ने कहा कि राज्य के सभी प्रखंडों में मॉडल भवन बनाये जा रहे हैं। बुंडू में नए मॉडल भवन के उद्घाटन के साथ ही तमाड़ विधान सभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों-बुंडू, तमाड व अड़की में अब मॉडल भवन बन गया । नए मॉडल भवन में पदाधिकारियों, कर्मचारियों को कई सुविधायें तो मिलेंगीं ही आम लोगों को भी प्रखंड स्तरीय सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे प्राप्त होगा। बीडीओ संध्या मुंडू ने बताया कि भवन के नीचले तल्ले में अंचल कार्यालय व ऊपरी तल्ले में प्रखंड कार्यालय होगा। सीओ राजेश डुंगडुंग ने बताया कि प्रखंड और अंचल कार्यालयों के अतिरिक्त बालविकास विभाग ,शिक्षा विभाग एवं प्रखंड चिकित्सा प्रभारी का कार्यालय भी इसी भवन में होगा।