साथ ही विधायक संजीव सरदार ने कहा कि इस मामले में विभागीय पदाधिकारी ओर कर्मचारी के लापरवाही भी सामने आ रही हैं, जिस वजह से आज पारा शिक्षक यह दुर्दशा झेल रहे है,कोर्ट का आदेश का पालन भी पदाधिकरी और कर्मचारी ने नही किया, हम चाहते हैं सभी पारा शिक्षकों को जल्द से जल्द रखा जाए, जल्द हम लापरवाही पदाधिकारी के खिलाफ मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से शिकायत करेंगे।
*रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*