जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय ने मानगो पुल के निर्माण कार्य का अवलोकन किया. श्री राय के साथ भाजमो के उलीडीह मंडल एवं मानगो मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान श्री राय ने वहाँ उपस्थित जुसको के इंजीनियर से निर्माण कार्य से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त की. श्री राय ने कहा की यह पुल मानगो का ऐतिहासिक पुल है. 27 वर्ष पहले इस पुल पर ट्रैफिक परिचालन शुरू हुआ था. टाटा स्टील के अभियंता ने बताया की इस पुल के मरम्मत का समय आ गया है क्योंकि यह पुल पुराने तकनिक से निर्मित है. जो एक्सपेंसन के ज्वाइंट है उसकी मरम्मत का कार्य हो रहा है. हर 10 साल पर मरम्मत होनी चाहिए. इसकी मरम्मत आवश्यक हो गई थी. निर्माण कार्य के लिए पुल का एक लेन बंद होने के कारण जाम लग रहा है और
जो लोग बारिडीह, भुइयांडीह से आ रहे है उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. श्री राय ने कहा की यातायात पुलिस को ओर अधिक सक्रीय होने की आवश्यक्ता है. जमशेदपुर में ट्रैफिक लोड को देखते हुए संरचना में भी बदलाव होना चाहिए. बढ़ते ट्रैफिक के अनुरूप शहर में और एक पुल बनना चाहिए तथा फ्लाईओवर का भी निर्माण होना चाहिए.
श्री राय ने कहा की ट्राफिक इंचार्ज से बात कर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वार्ता करूंगा.
श्री राय के साथ भाजमो नेता प्रवीण सिंह, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना, मानगो मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा, साकची पश्चिम मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह मल्लू, संतोष भगत, राजन राजपूत, प्रेम दीक्षित, अभिजित सेनापति, मनोज गुप्ता, त्रिलोचन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.