आज शाम को “श्री श्री मां आनंदमई सेवा प्रतिष्ठान, जमशेदपुर के द्वारा स्कूल के बच्चों के लिए गायत्री मंत्र लेखन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सोनारी “भारत सेवाश्रम संघ” में किया गया। जिसमें जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सेवाश्रम संघ के स्वामीजी सुखमय महाराज, जय देव महाराज, सनमानियो अतिथि के रूप में वीणा सिंह प्रजापति, डॉक्टर गोराई, राजीव जी एवं साथ में अपना श्री श्री मां आनंदमई सेवा प्रतिष्ठान के ज्वाइंट सचिव श्रीमान मिलन दास गुप्ता जी, अध्यक्ष श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी, श्रीमती अन्नपूर्णा सेन रॉय, अपराजिता सेनगुप्ता, सुशोभन सेनगुप्ता, सुभश्री सेन रॉय, राजेंद्रनाथ चटर्जी, कापुर दास, स्निग्धा दास, अशोक नाग,सुमन कर , Dr डोरिस दास आदि ने वो स्थित होकर