ईचागढ़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनेंगी 5 सड़कें

Spread the love

चांडिल। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज 3 के तहत ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में पांच सड़कों के निर्माण के अनुशंसा रांची के सांसद संजय सेठ ने किया है। सांसद सेठ ने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में इन सड़कों का निर्माण जनहित में आवश्यक है। कृपया इन सड़कों का निर्माण किया जाए ताकि ग्रामीण आबादी की आवाजाही सुगम हो सके। जिन सड़कों की अनुशंसा सांसद संजय सेठ ने किया है उनमें रूगड़ी से पाडाडीह, टिक्कर से तिरूलडीह चिपड़ी, छोटा चुनचुड़िया से ईचागढ़, टीकर से पातकुम, रामगढ़ सीकर से फटकून और समनपुर से पितकी की सड़कें शामिल है। इन सभी सड़कों का निर्माण लगभग 25 करोड़ की लागत से होना है। सांसद संजय सेठ ने कहा कि देश का हर गांव मुख्य सड़कों से जुड़ सकें। ग्रामीणों की आवाजाही सुगम हो, इसके लिए केंद्र की आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की सरकार लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में इन सड़कों की अनुशंसा की गई है। बहुत जल्द ही इन सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *