केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ 28 और 29 मार्च को देशव्यापी मजदूरों का हड़ताल है। उधर इस हड़ताल को सफल बनाने को लेकर आज एस यू सी आई और इंटक सहित तमाम 46 संगठनों ने एक दिवसीय मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया। वैसे यह सम्मेलन साकची के आंबागान मैदान में आयोजित की गई ।जहां केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति का खुलासा करते हुए मजदूरों ने ऐलान किया कि देश को कॉर्पोरेट घराने के हाथ हो नहीं बेचने देंगे ।इसको लेकर 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल होगा ।इस हड़ताल में ना कोई सामान खरीदेगा और ना ही मजदूर काम पर जाएंगे ।मजदूरों के आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। लेकिन अब कंपनी के मालिक मजदूरों के साथ नाइंसाफी कर रहा है ।ऐसे में मजदूरों ने किसानों की तरह ही मोर्चा खोल दिया है कि जब तक सरकार नहीं झुकेगी मजदूर आंदोलन जारी रहेगा ।अभी तो सिर्फ 2 दिन का सांकेतिक हैं।