जमशेदपुर के परसुडीह में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर टीम अपर्णा के द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां जिले के सिविल सर्जन , डी. एस. पी सीसीआर , जिला कांग्रेस अध्यक्ष ,समाजसेवी पूर्वी घोष समेत कई गरमान्य अतिथि मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के दौरान वीपीआर मिसेस इंडिया 2022 का खिताब जीत चुकी सर्मिष्ठा रॉय को सम्मानित गया, वही समाज मे बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को भी यहां सम्मानित किया गया , बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यों से जुड़ी महिलाएं शामिल हुई । टीम अपर्णा की संरक्षक सह समाजसेवी अपर्णा गुहा ने कहा की इस खास दिन पर उन महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है , जिन्होंने अपने सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभाया है और महिलाओं का नाम ऊंचा किया है, वहीं उन्होंने कहा कि हर महिला के सफलता के पीछे पुरुष का भी पूरा हाथ है, और इसलिए समाज को अगर आगे बढ़ाना है तो महिला और पुरुष दोनों को कदम से कदम मिला कर चलने की जरूरत है ।