“राम ठाकुर सेवक संघ (झारखंड)” के द्वारा हर साल की तरह श्री श्री राम ठाकुर की162 जन्मो वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया

Spread the love

आज जमशेदपुर “राम ठाकुर सेवक संघ (झारखंड)” के द्वारा हर साल की तरह श्री श्री राम ठाकुर की162 जन्मो वार्षिक उत्सव का आयोजन टेल्को कॉलोनी -आदर्श मंडप 2 में इस प्रोग्राम को किया गया, इस आयोजन हर साल बाती जमशेदपुर का सबसे पुराना राम ठाकुर सेवक संघ अपने भक्तों के साथ इस प्रोग्राम को आयोजन करते हैं , 26 फरवरी से 27 फरवरी दो दिवसीय प्रोग्राम को रखा गया है, इसमें हरि संकीर्तन, सत्यनारायण पूजा और दोपहर में महाभोग का आयोजन किया जाता है इस प्रोग्राम में जमशेदपुर के सब गुरु भाई बहन मिलकर इस प्रोग्राम को सफल बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *