रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू नगरपंचायत कार्यालय द्वारा होल्डिंग टैक्स वाटर चार्ज ट्रेड लायसेंस को लेकर आज बुंडू नगरपंचायत में पदाधिकारियो के साथ बैठक किया गया। झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग के आप्त सचिव ने भी हर हाल में राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करने निर्देश दिया है। बुंडू एसडीओ सह नगरपंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने बताया कि उन्होंने टैक्स वसूली कंपनी स्पैरो सॉफ्टेक प्रा लिमिटेड को सख्त निर्देश दिया गया है कि बकायेदारों के पास जाकर डिमांड रसीद एवं नेटिस देकर शत प्रतिशत वसूली करें।