जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम हो चुका है और बेलगाम अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर जिला पुलिस में गहन एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया है एंटी क्राइम चेकिंग शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आज से शुरू कर दी गई है ताकि अपराधियों पर लगाम लगाया जा सके जिला के एसएसपी डॉ एम तमिलवानन के निर्देश पर या एंटी क्राइम चेकिंग आज से शुरू कर दिया गया है जो शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाया जाएगा आपको बता दें बीते 1 सप्ताह के अंदर दो बड़े लूट कांड और फायरिंग की घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने यह निर्णय लिया कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों पर अब एंटी क्राइम चेकिंग लगाई जाएगी हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही इन सभी घटनाओं का उद्भेदन कर लिया जाएगा पुलिस की यह कदम कितना कारगर साबित होती है यह आने वाला समय ही बताएगा फिलहाल जमशेदपुर पुलिस की सतर्कता दिख रही है।