जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना पुलिस के हाथ सफलता लगी है जहां मोबाइल छिनतई करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
बताया जाता है घटना विगत 22 जुलाई 2021 को बाबूडीह निवासी रवि चौहान के साथ घटित हुई थी जहां अपराधियों ने उनसे मारपीट कर एक महंगे मोबाइल की छिनतई की थी, इसके विषय मे पुलिस लगातार पुलिस अनुसंधान कर रही थी , जहां पुलिस ने बंसी सरदार , पंकज कुमार साहनी समेत एक नाबालिक को हिरासत में लिया है, जहां नाबालिक को बाल सुधार गृह भेजा गया है वहीं बाकी दोनों अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है , वहीं छीने गए मोबाइल की भी बरामदगी कर ली गई है।