जमशेदपुर में बेलगाम अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. बात दें कि एक हफ्ते में दो- दो लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. सोमवार को जहां बिष्टुपुर थाना अंतर्गत छगनलाल दयालजी ज्वैलर्स के कर्मचारी से 32 लाख रुपए की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया, वहीं शुक्रवार की शाम साकची थाना अंतर्गत राजन सर्राफ के कर्मी से हॉल मार्किंग करा गहने पहुंचाने के क्रम में अपराधियों ने पुलिस वाला बन कर 10 लाख रुपए के गहने उड़ा दिए. लगातार शहर में गिरते कानून व्यवस्था को लेकर एक ओर जहां व्यवसाई चिंतित हैं, वही जमशेदपुर पुलिस के हाथ अब तक खाली है. इधर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को राजन सर्राफ दुकान का जायजा लिया. हालांकि सरजू राय ने स्पष्ट लहजे में मामले को संदिग्ध बताया है. उन्होंने बताया, कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है. वैसे पुलिस अपना काम कर रही है. उन्होंने लूट की घटना को साजिश बताया है. और कहा सीसीटीवी फुटेज देखकर ऐसा कहीं से भी प्रतीत नहीं हो रहा है, कि लूट की घटना हुई है. फिर भी मामले की जांच जरूरी है. वहीं उन्होंने जिले के पुलिस कप्तान से अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की है. इधर जमशेदपुर में बढ़ते अपराध को लेकर शनिवार को पूरे शहर की नाकेबंदी कर जगह-जगह सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. हर संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही दस्तावेजों की जांच भी कर रही है. बता दें कि दोनों ही मामले में पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगे हैं. जिससे जिला पुलिस की किरकिरी हो रही है वही व्यवसाई भी आक्रोशित हैं.