पोटका प्रखंड अंतर्गत जुड़ी पंचायत अंतर्गत खाता गुरुकुल आश्रम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय अनुष्ठान का हुआ शुभारंभ वही कलश यात्रा 251 कुंवारी कन्याओं द्वारा निकाली गई जिसके बाद गुरुकुल आश्रम में गीता महायज्ञ और संस्कृत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं इस मौके पर पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार , पूर्व विधायक मेनका सरदार,जिला परषिद चंद्रावती महतो,दुखिनी माई सरदार, सुनील महतो,पोलटू मंडल, बबलू चौधरी,राजू सरदार,सावित्री सरदार,मनोज सरदार,अध्यक्ष सुधांशु मिश्र, सचिव अनिरुद्ध गोप, कोषाध्यक्ष कृष्णा गोप,शंकर चंद्र गोप,सुनील महतो,मनोज राम,सुनील दे,पुजारी दिलीप पंडा, किशोर नंद एवं कई गणमान्य समाजसेवी और भक्तजन उपस्थित थे।
रवि कांत गोप की रिपोट