भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन के द्वारा किशोर संघ क्लब प्रांगण, सोनारी में पुलवामा के वीर शहीदो को याद किया गया (पुलवामा में वर्ष 2019 मे जो 40 सीआरपी जवान शहीद हुए थे)उनको स्मरण करते हुए अमर जवान फोटो फ्रेम में माल्यार्पण करके एवं मोमबत्ती जला कर श्रद्धा ज्ञापन किया गया, इसमें भारतीय आर्मी टीम ( Indian Army ) जमशेदपुर मिलिट्री कैंप के ऑफिसर रविंदर जी एवं 6 जवानों के टीम के द्वारा वीर शहीदों को सैलूट दिया गया, इस प्रोग्राम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रदेश संरक्षण प्रमुख श्री प्रांतिक कुमार दास, कोल्हान अध्यक्ष रविदास दुबे, उप सचिव राजेंद्र नाथ चटर्जी कपूर दास एवं प्रतिम कुमार दास, प्रदेश महिला संरक्षण सचिव जरीना खान, सुभाष घोष, सरबजीत सिंह साथ में किशोर संघ क्लब एवं कॉलोनी के सुष्मिता चौधरी रीना दास राजू मुखर्जी, शंकर सरकार, लक्की मुखर्जी, महुआ नाग, आदि के काफी योगदान रहा और इस प्रोग्राम को सफल बनाया.