लोहरदगा- केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश के बाद जिलों में अब कोरोना महामारी में मृत परिवारों को सहायता देने का कार्य शुरू हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन पधाधिकारी ने कोविड के दौरान मृत परिवार के सदस्यों को यथाशीघ्र आवेदन देने की अपील । महामारी के दौरान मृतक के आश्रितों को सरकार के द्वारा सहायता के रूप में दी जा रही है 50 हजार रूपए।
जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन करने वाले लोगों को सरकार के निर्देशानुसार ₹50 हजार मुआवजा के रूप में राशि दी जा रही है.. साथ इन्होंने कहा जिन लोगों ने अब तक आवेदन नहीं दिया है वे यथाशीघ्र इस दिशा में आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि आवेदन अब भी लिया जा रहा है, लोहरदगा जिला प्रशासन के पास 88 लोगों के कोविड से मृत होने की सूचनाएं प्राप्त है, ऐसे में जिन लोगों के पास कोविड-19 से मौत होने के प्रमाण पत्र उपलब्ध हैं वे यथाशीघ्र अपने अंचल कार्यालय में जाकर या सीधे आपदा प्रबंधन के कार्यकाल में आवेदन कर सकते हैं, और इसकी प्रक्रिया वर्तमान समय में जारी है, लोहरदगा जिला में अब तक 19 लाख रुपए की राशि कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को दी जा चुकी है, बाकी आए आवेदन के आलोक में राशि उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, साथ ही लोगों से अपील भी की गई है कि छुट्टे हुए परिवार के सदस्य भी यथाशीघ्र आवेदन कर सरकार की राशि प्राप्त कर सकते हैं.