जमशेदपुर: साहू समाज के शिविर में 122 रोगियों की हुई निःशुल्क नेत्र जांच

Spread the love


जमशेदपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्धारा रविवार को आयोजित हुए निःशुल्क शिविर में 122 रोगियों को नेत्र जांच किया गया। जिसमें 18 लोग मोतियाबिंद से ग्रसित पाये गये। संस्था के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बाराद्वारी देवनगर सामुदायिक विकास भवन में पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टर मनीष राज एवं उनकी टीम ने लोगों की आंखों की जांच की। कार्यक्रम का आयोजन सह सचिव पिंटू साहू ने किया। स्वागत भाषण कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार ने दिया। इससे पहले उपस्थित अतिथियों द्धारा कार्यक्रम का शुभारंभ महा दानवीर भामाशाह जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर बतौर अतिथि मौजूद मजदूर नेता रघुनाथ पांडे, समाजसेवी रवि जयसवाल, जुगुन पांडे, संचालन समिति सदस्य चंद्रिका प्रसाद, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, महिला अध्यक्ष पूजा साहू, युवा आदित्य धनराज साह, लीगल एडवाइजर संजय साह, सुदामा साहू, नरेश जयसवाल को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विगत दिनों युवा कांग्रेस के चुनाव में निर्वाचित हुए जिला महासचिव कमलेश साहू, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के अध्यक्ष नीरज साहू, उपाध्यक्ष गौतम साहू को समाज का गमछा पहनाकर सम्मानित किया एवं शुभकामनाएं दी गयी।
मौके पर राकेश साहू ने कहा कि समाज एवं जनहित से जुड़े इस प्रकार का कार्यक्रम हर क्षेत्र में आगे भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद पाये गये रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय, तामोलिया में साहू समाज की देखरेख में 19 जनवरी को होगा। सभी रोगियों को बाराद्वारी देवनगर सामुदायिक विकास भवन से लेकर पूर्णिमा नेत्रालय जायेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अजय साहू, सूरज प्रसाद, कल्लू प्रसाद, दीपक दास, विकाश गिरी, अमर नाथ पाल, संतोष जयसवाल, राजेश साव, अर्जुन, साधन, राहुल, रंजीत सिंह, संतोष यादव, रीता देवी आदि का योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन आदित्य धनराज साह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *