झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के जन्मदिन एवं पूर्व सांसद शाहिद सुनील महतो के जयंती को झारखंड युवा मोर्चा ने मानव सेवा कर मनाया, इस दौरान केक काटा गया साथ ही गरीबों के बीच कंबल का वित्तरण भी किया गया ।
मौके पर पोटका विधायक संजीव सरदार , झामुमो के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष समेत तमाम नेतागन मौजद रहे, जहां पहले शाहिद सुनील महतो के तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर श्रधांजलि दी गई जिसके बाद केक भी काटा गया, वहीं झामुमो सुप्रीमो गुरुजी शिबू सोरेन के जन्मदिन को भी केक काटकर मनाया गया , जिसके बाद 100 जरूरतमंद गरीबों के बीच कंबल का वित्तरण किया गया ।