आगामी 23 एवं 24 फरवरी को देशभर में तमाम ट्रेड यूनियनों के द्वारा श्रम कानूनों में बदलाव के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया गया है इसके मद्देनजर जमशेदपुर में तमाम ट्रेड यूनियनों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कोर कमेटी सदस्यों की बैठक हुई ।
बैठक में तमाम सदस्यों में बंदी को लेकर चर्चा की साथ ही इसे सफल बनाने का संकल्प लिया गया इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के देश को बेचने पर आमादा है , रेल , भेल सहित तमाम इकाइयों को बेचा जा रहा है ,जिन कानूनों को लड़ाई लड़ कर मजदूरों ने हासिल किया था उनमें बदलाव कर मजदूरों को नर्क में धकेलने का प्रयास देश के प्रधानमंत्री कर रहे हैं , ऐसे में तमाम ट्रेड यूनियनों के द्वारा यह हड़ताल आहूत की गई है इसमें देश भर के करोड़ों मजदूर शामिल होंगे उन्होंने कहा कि किसी भी अवस्था में मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जब तक इन कानूनों को वापस नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा ।