जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में बीते दिनों जच्चा बच्चा की मौत के मामले में परिजनों की मांग को देखते हुए उपायुक्त ने पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया है. मृतिका का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के बीच होगा जिसके लिए दंडाधिकारी की भी नियुक्ति कर दी गई है. वहीं साकची पुलिस द्वारा परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि उन्होंने उनकी मुआवजे की मांग को उपायुक्त तक पहुंचा दिया है अब आगे उपायुक्त द्वारा मुआवजे की घोषणा की जाएगी. जानकारी देते हुए झारखंड मजदूर यूनियन के प्रेस प्रवक्ता चेतन मुखी ने बताया कि परिजनों को ओर से मेडिकल बोर्ड और मुआवजे के लिए 25 लाख के अलावा एक सरकारी नौकरी की मांग की गई थी, प्रशासन की ओर से मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद मुआवजे की बात पर सहमति बनी है. वे लोग मृतिका के पोस्टमार्टम के बाद आगे की रणनीति तैयार करेंगे. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.