मानगो मुख्य सड़क के बीच स्थित बाजार में खुलेआम बिक रहा था डेली अवैध लॉटरी का टिकट भाजपा नेता विकास सिंह ने लॉटरी विक्रेता से टिकट छीना और स्थानीय थाना को दी मामले की जानकारी। विकास सिंह के समर्थक पर बाजार के दुकानदार की एकजुटता देख लॉटरी विक्रेता भाग खड़े हुए । विकास सिंह ने बताया मानगो मुख्य सड़क के बीच में स्थित सब्जी बाजार में अपने घर के लिए वे सब्जी खरीदने आए हुए थे । उन्होंने देखा कि खुलेआम अवैध डेली लॉटरी की बिक्री की जा रही है। विकास सिंह ने इसका जमकर विरोध किया लॉटरी विक्रेता के हाथ से लॉटरी टिकट छीनने लगे विकास सिंह का विरोध देख बाजार के सभी दुकानदार एकजुट हो गए और लॉटरी बिक्री का विरोध करने लगे । विकास सिंह ने बताया कि शहर में बढ़ते अपराध, चोरी, छिनतई का मुख्य कारण है यह अवैध लॉटरी। विकास सिंह ने स्थानीय थाना को इस गोरख अवैध धंधे की सूचना दिया। मौके पर तुरंत मानगो थाना पहुंचा । विकास सिंह ने लॉटरी का टिकट एवं बेचने वाला का तस्वीर दिखलाया। स्थानीय थाना ने पूरा भरोसा दिलाया कि गस्ती अब तेज रहेगी अवैध कार्य करने नहीं दिया जाएगा । विकास सिंह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन अगर डेली लॉटरी का अवैध धंधा अगर बंद नहीं करवाती है तो वे स्वयं अपने साथियों के साथ टोली बनाकर लॉटरी विक्रेताओं से निपटने का कार्य करेंगे।