झारखंड में रांची के बाद सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या जमशेदपुर में देखी जा रही है, वही लगातार मरीजों की संख्या बढ़ते देख अब मानगो नगर निगम अपने क्षेत्र में मरीज को उनके घर में ही कंटेनमेंट जोन बनाकर रख रहे हैं, सैकड़ों मरीज पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेट हो रहे हैं, जहां मानगो नगर निगम के अधिकारी उन मरीजों को उनके घर पर ही लॉक कर इस वायरस के चयन को रोकने का प्रयास कर रहे हैं, साथ ही साथ उनके घर के पास स्टीकर लगा दिया जा रहा है, जिससे वह मरीज बाहर ना निकल सके और आसपास के लोग उसके संपर्क में ना आए, मरीज को दवा से लेकर अन्य सुविधाएं मानगो नगर निगम की ओर से पहुंचाई जा रही और अपील की जा रही है कि बाहर ना निकले बाहर पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.