जमशेदपुर: टाटा बादामपहाड़ सेक्शन में ओएचडी लगने के बाद 100 प्रतिशत इलेक्ट्रीफाइड हो गया सीकेपी डिवीजन, कुछ दिनों में ही चलने लगेंगी इलेक्ट्रीक गुड्स ट्रेन, शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंचे एडीआरएम

Spread the love


टाटा बादामपहाड़ सेक्शन में ओएचडी लगने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे का चक्रधरपूर डिवीजन 100 प्रतिशत इलेक्ट्रीफिइड हो गया है. शुक्रवार को सीकेपी डिवीडन के एडीआरएम डीके सिन्हा टाटा बादामपहाड़ सेक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होने निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां भी पाई और कर्मचारियों को उसे ठीक करने का निर्देश भी दिया. देर शाम पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि उन्हे यह बताकर बेहद खुशी हो रही है कि इस सेक्शन के चालू होते ही डिवीजन पूरी तरह से इलेक्ट्रीफाइड हो जाएगा. लाइन को चार्ज कर दिया गया है. इस रुट में एलएचएस के काम के बाद इलेक्ट्रीक गुड्स ट्रेन को चलाया जाएगा. उन्होने बताया कि इस रट की चार स्टेशन रायरंगपुर, बादामपहाड़, गुमी और कुलडीहा में पैनल इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है जिसे छह से आठ माह में पूरा कर लिया जाएगा. वहीं इन स्टेशनों में एटी के द्वारा बिजली की सुविधा दी जा रही है. पैनल इंटरलॉकिंग का काम पूरा होते ही यह एडवांस सेक्शन बन जाएगा. उन्होने बताया कि रेलवे कर्मचारियों का ध्यान रखते हुए इलाज की सुविधा को भी ऑनलाइन किया जा रहा है. डॉक्टर अब व्हाट्सएप के माध्यम से कर्मचारियों की समस्या सुनेंगे और उन्हे दवाइंया लिखेंगे. दवाई की भी होम डिलीवरी की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *