कुचाई के दरभंगा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता, चोरी के बाइक, ट्रैक्टर, देसी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार,

Spread the love


कुचाई के दरभंगा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता मिमी है। पुलिस ने चोरी के बाइक, ट्रैक्टर, देसी कट्टा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुचाई थाना, दलभंगा ओ०पी० क्षेत्र में प्रतिदिन की भांति वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण हेतु वाहन चेकिंग लगाया गया था। वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लड़कों को एक सुपर स्पलेंडर मोटरसाईकिल के साथ चेकिंग हेतु रोक कर, मोटरसाईकिल से संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पुछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाईकिल चोरी का है और बताये कि इनके द्वारा एक और चोरी का मोटरसाईकिल एवं चोरी का ट्रैक्टर को छुपाकर रखा गया है। उक्त मोटरसाईकिल एव ट्रैक्टर को इन दोनों के निशान देही पर बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा पुछताछ के दौरान इन दोनों के द्वारा बताया गया कि इनके पास एक देशी कट्‌ट्ठा एवं गोली भी छुपाकर रखा गया है। जिसे भी निशान देही पर बरामद कर लिया गया है।
इस संबंध में कुचाई थाना (दलभंगा ओ०पी०) कांड सं0-48/2025, दि०-01.12.2025 25(1-बी) ए/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अपराधि कर्मियों का नाम एवं पताः-1
मंगल मुण्डा उर्फ चोड़े, उम्र करीब 23 वर्ष, पे०-धनसिंह मुण्डा, सा०-कोरवा, टोला-बिरसिंह ड थाना-अड़की, जिला-खूंटी।

  1. निरूद्ध बालक-01
    बरामद सामानों की विवरणीः-
  2. मोटरसाईकिल-02
  3. ट्रैक्टर इंजन-01
  4. देशी कट्ठा-01
  5. जिंदा गोली-01
    छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-
  6. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला।
  7. पुलिस निरीक्षक, सरायकेला अंचल।
  8. पु०अ०नि० नरसिंह मुण्डा, थाना प्रभारी, कुचाई।
  9. पु०अ०नि० रविन्द्र मुण्डा, ओ०पी० प्रभारी, दलभंगा ओ०पी०।
  10. पु०अ०नि० कुंजल उरांव, दलभंगा ओ०पी०।
  11. पु०अ०नि० सामंत कु० दास, कुचाई थाना।
  12. स०अ०नि० उपेन्द्र कुमार राय, दलभंगा ओ०पी०।
  13. कुचाईथाना एवं दलभंगा ओ०पी० सशस्त्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *