जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित सुखिया रोड के क्वार्टर नंबर 83 में सोमवार देर रात अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई

Spread the love

आग हसप्रीत सिंह के घर में लगी, उस वक्त उनकी मां और बहन इलाज के लिए घर से बाहर थीं। घर में कोई मौजूद न होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर जुटे और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पड़ोसियों की तत्परता और दमकल कर्मियों की तेज कार्रवाई की बदौलत आग पर काबू पा लिया गया। आग मुख्य रूप से स्टोर रूम तक सीमित रही, लेकिन वहां रखा सामान पूरी तरह जल गया। टीवी, फ्रिज समेत कई घरेलू सामान भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गए। शुरुआती अनुमान के मुताबिक दो से ढाई लाख रुपये तक के नुकसान की आशंका है। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है। विशेषज्ञों का कहना है कि आवासीय इलाकों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और आग से बचाव के उपकरणों की कमी, छोटी लापरवाही को भी बड़े हादसे में बदल सकती है। ऐसे में प्रशासन और स्थानीय निवासियों को आग से सुरक्षा के प्रति और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *