
पोटका के विधायक संजीव सरदार ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में झारखंड सरकार के विधायक निधि से स्वीकृत कुल आठ योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर की गई। ग्रामीणों ने पारंपरिक ढंग से विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। इन योजनाओं की कुल लागत 38 लाख रुपये है।
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि ग्रामीणों से किए वादों को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं का चयन उनकी सहमति और जनहित को ध्यान में रखकर किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि ऐसी योजनाओं पर विधायक निधि से कार्य हो जिसका लाभ पूरे गांव को मिले और वह गांव के विकास में कारगर साबित हो। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही सरकार की मंशा है।
