
सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर
थाना क्षेत्र गम्हरिया लाल बिल्डिंग के आदर्शनगर में गुरुवार की रात विवाहिता के भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया गया, जिसके बाद उसे परिजन द्वारा आनन फानन में टीएमएच लाया गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार शाम उसकी मौत हो गयी. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को भेजा गया है. प्राप्त जानकारी मृतक पुटुस कुमार (34) अपनी बहन रिशू कुमारी से मिलने आदित्यपुर आया था. वह आदित्यपुर पहले अपने बड़े भाई के ग्रह प्रवेश में आया उसके बाद रात 9 बजे वह अपनी बहन रिशू से मिलने उसके घर पर गया. तभी रिशू के ससुर दशरथ प्रसाद और उसके बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी. जिसके बाद उसके ससुर दशरथ प्रसाद ने चाकू से उसके भाई पर वार कर दिया.वह गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे परिजन द्वारा टीएमएच पहुंचाया गया, जहां दूसरे दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की बहन रिशू ने बताया कि उसका भाई बिहार के नालंदा से अपनी बहन के कहने पर आदित्यपुर आया था. आपसी विवाद के कारण उसके ससुर ने भाई पर चाकू से वार कर दिया. वहीं आरोपी ससुर हिरासत में है और उनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुटुस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.