
टाटा ब्लू स्कोप स्टील लिमिटेड के ठेका प्रतिष्ठान मेसर्स signod India लिमिटेड में 01 मई, 15,अगस्त राष्ट्रीय छूटी में काम करने वाले मजदूरों को OT,का दुगनी दर से payment नहीं करने के सवाल पर उप श्रमायुक्त महोदय के यहां त्रिपक्षीय वार्ता हुई जिसमें यूनियन की ओर से Ambuj.kumar Thakur, ठेका प्रबंधन के सपन मुखर्जी (राजा)तथा उप श्रमायुक्त,की, उपस्थित थे, प्रबंधन पक्ष को निर्देश दिया गया है कि सुसंगत कागजातों के साथ अगली वार्ता दिनांक 7,10,25,को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें. क्योंकि 1 मई को मजदूर दिवस के दिन मजदूरों का छुट्टी का दिन होता है और उसे दिन उन लोगों से काम कराया गया था
