
जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू का आज जन्मदिन है. इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के बीच श्रम कार्ड का वितरण किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इससे बढ़िया मौका नहीं मिल सकता. सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनके विधानसभा क्षेत्र की अधिक से अधिक महिलाओं को कैसे मिले इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही महिलाओं के बीच श्रम कार्ड का वितरण कर उन्हें योजना का लाभ कैसे लिया जाए इसकी जानकारी दी जा रही दी जा रही है. इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
