
बंटी कुमार अपने दोस्तों के साथ किसी का साकची से बर्थडे पार्टी मनाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान अचानक उसका किसी अन्य लड़कों के समूह से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद आरोपियों ने बंटी पर गोली चला दी।घटना के बाद बंटी गंभीर रूप से घायल होकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उसको बेहतर इलाज के लिए टी एम एच रेफर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक बंटी कुमार शर्मा एक कंपनी में काम करता है। घटना की सूचना मिलते ही उलीडीह, मानगो और एमजीएम थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। डीएसपी पटमदा बच्चन देव कुजूर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। घायल बंटी को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल से Tmh रेफर किया गया है पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ-साथ क्षेत्रवासियों से पूछताछ भी शुरू कर दी है, ताकि गोली चलाने वाले आरोपियों की पहचान की जा सके। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस के हाथ कई सुराग लगे हैं। डीएसपी बच्चन देव कुजूर ने आश्वस्त किया कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। स्थानीय लोग इस वारदात से भयभीत हैं और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उलीडीह थाना पुलिस ने पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की तहकीकात में जुटी है। जल्द ही न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया गया है।

