
चांडिल नौरंगराय सूर्यादेवी ट्रस्ट कोलकाता की इकाई नौरंगराय सूर्यादेवी नृत्य संगीत एवं गायन अकादमी का विधिवत उदघाटन किया गया। अकादमी का उद्घाटन हिंदुस्तान के संपादक गणेश कुमार मेहता, हिकीम चंद्र महतो एवं विद्यालय के सचिव डॉ शिशिर चटर्जी ने संयुक्त रूप से किया । नौरंगराय सूर्यादेवी नृत्य संगीत एवं गायन अकादमी अब गांव के प्रतिभाओं को तरसने का काम करेगी। अकादमी के माध्यम से साधन – संसाधनों से लैस कला साधकों की प्रतिभा को उड़ान देकर उसे विश्व पटल पर लाने का काम करेगी। ट्रस्ट की ओर से चांडिल थाना के पास पुराना शिशु मंदिर स्कूल भवन में यह संगीत नृत्य एवं वाद्य यंत्र अकादमी का कक्षाएं चलेंगी। प्रति रविवार कक्षाएं संचालित की जाएगी।
