
शाम को जारी अधिसूचना के मुताबिक उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक को गोलमुरी पुलिस लाइन क्लोज कर दिया गया है. उनकी जगह गोलमुरी पुलिस लाइन में पदस्थापित अवर निरीक्षक दीपक कुमार ठाकुर को उलीडीह का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.
इसी तरह जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पदस्थापित अवर निरीक्षक पवन कुमार 2 को गोविंदपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. यह सारे तबादले तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं. इसको लेकर जारी आदेश के मुताबिक वरीय अधिकारियों की मंजूरी के बाद यह तबादला किया गया हैं.
