
मृतका प्रिया गोप की अचानक हुई मौत से परिजनों और स्थानीय लोगों में शोक का माहौल है। प्रिया के पिता दिलीप गोप ने थाना में आवेदन दिया कि शनिवार को वह साप्ताहिक हाट में थे, जबकि उनकी पत्नी जरूरी काम से बाजार गई थी। घर पर प्रिया अकेली थी। देर शाम जब पत्नी घर लौटीं, तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पास के ग्रामीणों को सूचना दी ग्रामीणों की मदद से घर के छत का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जाकर देखा तो प्रिया गुलाबी रंग के दुपट्टे से पंखे में फंदा लगाकर झूल रही थी। सूचना पाकर कोवाली थाना प्रभारी सदलबल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा। रविवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया प्रिया के चाचा सुकून गोप ने बताया कि प्रिय और सोनार मंडल का 1 साल से प्रेम संबंध था अप्रैल महीने में प्रिया और सोनार मंडल घर से भाग गए थे। बाद में पुलिस ने दोनों को बैंगलोर से बरामद किया। उस मामले में लड़के को जेल भेजा गया था। हाल ही में लड़के को शादी के शर्त पर शुक्रवार को रिहा किया गया था चाचा के अनुसार, इसी के बाद शनिवार को प्रिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में कोई नहीं था क्योंकि प्रिया के पिता पंक्चर की दुकान चलाते हैं और पत्नी बाजार गई थी। प्रिया एलबीएसएम की छात्रा थी थाना प्रभारी सदलबल ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रिया ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूत मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतका के परिजन सदमे में हैं और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है
