
युवती जुगसलाई की रहनेवाली बताई जा रही है. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि युवती जाली के ऊपर चढ़ चुकी थी और कूदने ही वाली थी तभी उनकी नजर युवती पर पड़ी और उसे किसी तरह बचाया गया. फिलहाल युवती को स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को सौंप दिया है. युवती आत्महत्या क्यों करना चाहती थी फिलहाल इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. बता दे कि आए दिन मानगो पुल पर लगे जाली को फनकर युवा आत्महत्या कर रहे हैं.
