
समिति की ओर से राजकुमार सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान नृत्य- संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. अपने संबोधन में राजकुमार सिंह ने समाज के लोगों को नुआखाई पर्व की शुभकामना देते हुए अपने सांस्कृतिक धरोहर को आगे ले जाने का संदेश दिया. वहीं उन्होंने समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने की अपील की. उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा धन है. समाज के लोग अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करें इसमें उनकी ओर से जो भी सहयोग बन पड़ेगा पीछे नहीं हटेंगे. समाज शिक्षित होगा तभी राज्य और देश समृद्ध होगा. तभी सांस्कृतिक धरोहर संरक्षित रहेगी.
