
चांडिल। नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बैंक ऑफ इण्डिया शाखा के पास खड़ी दो मोटरसाईकिल को अश्रात चोर द्वारा दो मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में नीमडीह थाना में चोरी की घटना की लिखित आवेदन दिया गया था। नीमडीह थाना में दर्ज काण्ड सं० 47/2025 तथा काण्ड सं० 48/2025 दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में काण्ड सं० 47/2025 में चोरी गये मोटरसाईकिल के साथ अभियुक्त राकेश कोडेक्या, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता- रोहित कोडेक्या, पता- ग्राम फदलोगोडा, थाना- चांडिल, जिला- सरायकेला-खरसाँवा को गिरफ्तार किया गया एंव एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किय गया तथा उनके निशानदेही पर नीमडीह थाना काण्ड सं० 48/2025 में चोरी गये मोटरसाईकिल सहित जमशेदपुर के अलग-अलग स्थानों से चोरी किये गये अन्य 04 चोरी के मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त एवं निरूद्ध विधि विरूद्ध बालक द्वारा कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर सरायकेला-खरसावाँ एवं जमशेदपुर के अलग-अलग स्थानो से मोटरसाईकिल की चोरी कर 10-15 हजार रुपए में ग्राहक को खोज कर वाहन के कागजात को बाद में देने का बहाना बनाकर बेच देते थे।
