जामताड़ा में पुलिस नियंत्रण कक्ष का हुआ उद्घाटन, 10 मिनट में मौके पर पहुंचेगी पुलिस ।

Spread the love

जामताड़ा जिले में आज अत्याधुनिक पुलिस नियंत्रण कक्ष (Police Control Room) का उद्घाटन किया गया। अब जिले के नागरिक किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 कर मात्र 10 मिनट में पुलिस सहायता प्राप्त कर सकेंगे।

यह नियंत्रण कक्ष कोर्ट मोड़ स्थित पुराने भवन का जीर्णोद्धार कर स्थापित किया गया है, जहां से पूरे जिले की निगरानी की जाएगी। इसके अलावा जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे अपराध पर नियंत्रण और निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके।

इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, सारठ विधायक चुनना सिंह, आईजी शैलेंद्र कुमार सिंह, उपायुक्त रवि आनंद और एसपी राजकुमार मेहता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

एसपी राजकुमार मेहता ने अपने संबोधन में बताया कि अब 112 डायल करते ही किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में पुलिस 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचेगी। इस सुविधा को और प्रभावी बनाने के लिए 20 नई पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ियों की शुरुआत की गई है।

आईजी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जामताड़ा पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि एसपी राजकुमार मेहता रांची जैसे बड़े जिलों में कार्य कर चुके हैं, और अब वे जामताड़ा को भी उसी दिशा में विकसित कर रहे हैं।

विधायक चुनना सिंह ने कहा कि कभी जामताड़ा दुमका का हिस्सा हुआ करता था, लेकिन आज यह जिला अपने दम पर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने जामताड़ा पुलिस की इस पहल की सराहना की और लगातार बेहतर कार्य की अपेक्षा जताई।

वही उपयुक्त रवि आनंद ने कहा कि यह जामताड़ा पुलिस अच्छी पहल है , अब 10 मिनट में पुलिस पहुंचेगी, लोग जागरूक बने

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, “हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि राज्यवासियों की जान और माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। जामताड़ा पुलिस को संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी, इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *