टेल्को कंपनी में स्थायी नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। गालुडीह के नामदा बस्ती निवासी गोपाल कृष्ण सिंह ने इस संबंध में गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है

Spread the love

शिकायत में टेल्को गुलमोहर स्कूल के पीछे क्रॉस रोड नंबर-4 निवासी जगदंबा सिंह और उनकी पत्नी वंदना देवी को आरोपी बनाया गया है भुक्तभोगी के अनुसार, 1 जनवरी 2023 से 1 जनवरी 2025 तक अलग-अलग किस्तों में कुल 20 लाख रुपये आरोपी दंपति को दिए गए। आरोपियों ने भरोसा दिलाया था कि वे टेल्को कंपनी में स्थायी नौकरी दिलाने का काम करते हैं। इस दौरान कई बार रकम की मांग की गई और हर बार नौकरी का आश्वासन दिया गया। तय समय सीमा बीत जाने के बाद जब भुक्तभोगी ने पैसे वापसी की मांग की, तो आरोपी न तो नौकरी दिला पाए और न ही रकम लौटाई नौकरी और रुपये दोनों से ठगा गया महसूस करते हुए पीड़ित ने अंतत पुलिस का दरवाजा खटखटाया। फिलहाल गोलमुरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी यह मामला शहर में बेरोजगारी और नौकरी की चाहत को भुनाकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोहों की सक्रियता पर भी सवाल खड़ा करता है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि नौकरी दिलाने के नाम पर किसी को भी मोटी रकम देने से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल कर लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *