
जेल अधीक्षक अजय प्रजापति ने सभी कैदियों को फूल माला पहनाकर विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।जेल अधीक्षक ने बताया कि हाल ही में राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद ने राज्य के जेलों में बंद 51 कैदियों को रिहा करने का निर्णय लिया था। इसी आदेश के तहत घाघीडीह सेंट्रल जेल से 8 और साकची मंडल कारा से 2 कैदियों को रिहा किया गया।इस पहल का उद्देश्य सजायाफ्ता कैदियों को समाज में पुनर्वासित करने और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने में मदद करना है।
