
इसके तहत 6 सितंबर और 7 सितंबर को ऑनकोलॉजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. इस कांफ्रेंस में बिहार झारखंड उड़ीसा बंगाल और नेशनल डॉ शामिल होंगे. जहां इस कांफ्रेंस में केवल कैंसर के बीमारी के विभिन्न प्रकार के इलाज के नए तरीके का गहन चर्चा की जाएगी। वहीं लोगों के बीच में जागरूकता भी लाई जाएगी ताकि कैंसर जैसी बीमारियों को कैसे दूर करेंगे और अर्ली स्टेज में कैसे इसकी पहचान हो ताकि उसका इलाज किया जा सके।इस पर गहन चर्चा की जाएगी।
डॉक्टर कोशी वगी शी( मेहर भाई कैंसर अस्पताल )
