
जब एक चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से कूदकर फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक कांड्रा की ओर से चौका की तरफ जा रहा था, तभी लखना सिंह घाटी में ट्रक रेलिंग से टकरा गया और शॉर्ट सर्किट के कारण उसमें आग लग गई. राहगीरों ने घटना की सूचना कांड्रा पुलिस को दी. चूंकि घटनास्थल चौका थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए कांड्रा पुलिस ने चौका थाना और अग्निशमन विभाग को सूचित किया. दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. पुलिस का अंदेशा है कि चालक को झपकी आ जाने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. बता दें कि कांड्रा- चौका मार्ग पर पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.