
घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया सुनीता नाग और बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में हेमनंदन को जमीन से उठाकर टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर उड़ीसा राज्य झामुमो के प्रदेश महासचिव दुबराज नाग भी मौके पर पहुँचे। इस दौरान मुखिया सुनीता नाग ने विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार अधिकारियों को पोल में करंट आने की सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसका नतीजा आज हेमनंदन रजक की जान चली गई।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी स्पॉटिंग तार में सटने से एक बकरी की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विद्युत विभाग के जीएम से मिलकर पूरे मामले को अवगत कराएंगी और मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग करेंगी। साथ ही इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग उठाई है।